Delhi News: पॉल्यूशन कंट्रोल करने का सरकार का नया फॉर्मूला, अब इलेक्ट्रिक मशीनों से साफ होंगी सड़कें
Delhi News: बीते मंगलवार को दिल्ली सरकार की तरफ से पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई. इस दौरान, निगम मुख्यालय सिविक सेंटर से मेयर डॉ. शैली ओबरॉय इन बैटरी से संचालित आठ मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया है. दिल्ली सरकार की इस योजना के सफल होने पर पूरी दिल्ली के बाजारों की सफाई इलेक्ट्रिक मशीनों के जरिए की जाएगी.