Delhi Mayor Election: मेयर पद के लिए AAP की शैली ओबेरॉय VS BJP की शिखा राय
Apr 18, 2023, 18:56 PM IST
Delhi Mayor Election 2023: दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर पर के लिए बिजेपी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. बता दें कि मेयर पद के लिए शिखा राय और डिप्टी मेयर पद के लिए सोनी पांडेय उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगी. वहीं आप से मेयर पद पर शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर पद के लिए आले इकबाल ने उम्मीदवारी दर्ज की है.