Delhi News: MCD की लापरवाही से म्यूजियम में भरा पानी करोड़ों की पेंटिंग हुई बर्बाद, जानिए पूरा मामला
Wed, 31 Jul 2024-2:43 pm,
Delhi News: राजधानी दिल्ली में MCD की लापरवाही से 18वीं शताब्दी की पेंटिंग्स बारिश के कारण बर्बाद हो गई. 28 जुलाई को जब राजधानी दिल्ली में तेज बारिश हुई थी, तब बारिश का पानी एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट एंड लिटरेचर संस्थान के बेसमेंट में भर गया था. बेसमेंट में चारों तरफ सैकड़ों पेंटिंग्स लगाए गए थे, जिनमें से कई पेंटिंग 150 से 200 साल पुराने हैं. इसमें लगभग 200 पेंटिंग्स ऐसे थे, जिन्हें भारतीय पुरातत्व विभाग के तरफ से मान्यता भी दी गई थी.