Delhi: गैस रिसाव से बीमार हुए थे बच्चे, अब हुआ जांच कमिटी का गठन
Aug 12, 2023, 22:09 PM IST
एमसीडी स्कूल में बीमार हुए बच्चों की घटना पर जांच के लिए गठित 4 सदस्यों की कमिटी का किया गया निर्माण. करोल बाग के Deputy Commissioner ने 4 सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें एक जोनल इंजीनियर, एक Assistant Commissioner, DDE और DHO शामिल हैं.