दिल्ली में दवा खरीद मामले पर कांग्रेस के निशाने पर आप और बीजेपी सरकार
Delhi medicine purchase issue: दिल्ली में दवा की गुणवत्ता और खरीद मामले पर जमकर आप पर बीजेपी ने हमला बोला है तो वहीं कांग्रेस नेता नेता आप और बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस नेता आदेश भारद्वाज ने कहा कि आप और बीजेपी मिलकर दिल्ली की जनता की दिक्कत बढ़ रही हैं. देखें वीडियो