दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड और तेज रफ्तार में दौड़ाई कार, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
गाजियाबाद में हादसे होने के बाद बावजूद लोग सबक लेते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. गाजियाबाद में कल एक बार फिर डीएमइ यानी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में जाती गाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो है .आप साफ तौर पर दे सकते हैं किस तरीके से गाड़ी तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड जाती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में संज्ञा लिया और गाड़ी का ₹7000 का चलन ले लिया. आपको बताते चले दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे अभी कुछ महीना पहले रॉन्ग साइड आती बस की टक्कर से 6 लोगों की जान चली गई थी बावजूद इसके लोग रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते में ग्रेस करते हुए नजर नहीं आते अक्सर ऐसी तस्वीर है वायरल हो जाती है.