Delhi Badh Live Update: घर से निकलते वक्त यात्री ध्यान दें, दिल्ली में मेट्रो की रफ्तार की गई कम
Jul 13, 2023, 18:35 PM IST
दिल्ली (delhi) में बाढ़ (flood) की स्थिति को देखते हुए रविवार तक के लिए सभी स्कूल-कॉलेज (delhi schools) बंद कर दिए गए हैं. DMRC ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जरी की है. डीएमआरसी ने ट्वीट किया- यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण एहतियात के तौर पर नदी पर बने सभी चार मेट्रो पुलों से ट्रेनें 30 किमी प्रति घंटे की प्रतिबंधित गति से गुजर रही हैं. सभी गलियारों पर सेवाएं सामान्य कर दी गई हैं