Metro Video: चलती मेट्रो में यात्रियों के बीच जमकर हुई मुक्कालात, वीडियो हो रहा वायरल
Delhi Metro Fight: दिल्ली मेट्रो के अक्सर रील बनाने के वीडियो सामने आते हैं, लेकिन इस बार रीयल फाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो यात्रियों में जमकर लात घूंसे चलते दिखे. वीडियो कब का या किस रूट का है, ये पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक एक्स यूजर ने इसे शेयर किया है. इस पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी मजेदार आ रहे हैं. एक ने लिखा कि 'दिल्ली मेट्रो इज फुल ऑफ सिनेमा'. तो एक ने लिखा-दिल्ली मेट्रो में एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं है.