Delhi Metro के इस रूट पर टाइमिंग में बदलाव, जानें नया समय
Delhi Metro Timings: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए काम की खबर है. येलो लाइन पर शनिवार और रविवार दो दिन के लिए मेट्रो परिचालन के समय में बदलाव किया है. शनिवार को येलो लाइन पर समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए अंतिम ट्रेन रात 11 बजे की जगह रात 10:45 बजे मिलेगी. वहीं मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए अंतिम ट्रेन रात 11 बजे की जगह रात 9:30 बजे मिलेगी. हैदरपुर बादली मोड के पास 490 मीटर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य की वजह से टाइमिंग में बदलाव किया गया है.