MLA fund: दिल्ली में 4 से बढ़कर 7 करोड़ हुई विधायक निधि, बीजेपी ने कहा और दो
Delhi MLA fund Update: दिल्ली में विधायक निधि में बड़ा इजाफा किया है. दिल्ली में विधायक निधि को 4 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़ कर दिया गया है. बीजेपी ने अब विधायक निधि को और बढ़ाने की मांग करते हुए इसे 10 करोड़ की मांग की है. दिल्ली सरकार ने विधायक निधि 7 करोड़ कर दी है.