Bhuli Bhatiyari History: जानें भूली भटियारी महल का असली राज! यहां जाने से आखिर क्यों डरते हैं लोग
Delhi Haunted Place: अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो अपने लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा,जैसे तमाम जगहों के बारे में सुना होगा और आप यहां पर घूमने भी गए होंगे. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जगह के बारे में जिससे हॉन्टेड प्लेस माना जाता है. कहां जाता है शाम 5:00 के बाद कोई भी यहां पर नहीं जाता आईए जानते हैं आखिर क्या है इसके पीछे का इतिहास आइए जानते हैं इस जगह के बारे में