Delhi Loot Video: घर से पैसे लेकर गाड़ी खरीदने निकला युवक, चोरों ने लौटाया खाली हाथ, वीडियो हो रहा वायरल
Moti Nagar Loot Video: राजधानी में पुलिस के तमाम दावों के बावजूद बदमाशों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. वेस्ट जिले के मोती नगर थाना इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की स्कूटी की डिग्गी से बदमाशों ने 2 लाख कैश पर हाथ साफ कर दिया. अरविंदर सिंह का कहना कि विष्णु गार्डन घर से कार खरीदने के लिए निकले थे. राजा गार्डन इलाके में अपने बैंक में चेक जमा करने के लिए जाना पड़ा. तब उन्होंने जेब में रखे को कैश स्कूटी की डिक्की में रख दिया. कुछ देर बाद लौटे तो डिग्गी खुली थी और पैसे गायब. इस बीच बदमाशों की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.