Car Fire Video: विकासपुरी में अचानक चलती कार में लगी आग, महिला ने कूदकर बचाई अपनी जान
Jun 07, 2023, 11:27 AM IST
Delhi Car Fire Video: मंगलवार देर रात वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी इलाके में चलती कार में अचानक आग लगने लगी. गनीमत रही कि कार चलाक महिला धुआं निकलता देखते ही बीच सड़क पर गाड़ी को खड़ीकर बाहर निकल भाई. उसके बाद ही आग के शोलों में तब्दील हो गई. जिसके बाद पास खड़ी गाड़ी में भी आग लग गई थी, लेकिन उसे बचा लिया गया था.