Delhi traffic jam: दिल्ली का सफर करने वाले हो जाएं सावधान, यहां का जाम बिगाड़ सकता है आपका प्लान
Mukarba Chowk traffic jam: दिल्ली का मुकरबा चौक जाम का मुख्य केंद्र बना हुआ है. मुकरबा चौक को जोड़ने वाले तमाम मुख्य मार्ग फ्लाईओवर पर चढ़ने वाले वाहन धीमी गति से चलते है. जिसके चलते मुकरबा चौक पर जाम हमेशा रहता है. अक्सर पंजाब , हरियाणा से दिल्ली के मुकरबा चौक पर वाहन पहुंचते है या फिर रोहिणी ,आजादपुर या फिर कश्मीरी गेट से जो भी वाहन यहां से होकर गुजरते है तो हर रोज जाम लगना लाजमी है. जिसके चलते हर रोज लोग परेशान होते हैं.