Delhi Flood: JJ कॉलोनी में निकले लोगों के आंसू, कहां किसी ने मदद नहीं की
Jul 12, 2024, 16:03 PM IST
Delhi Flood: दिल्ली में मुनक नहर टूटने से बवाना में भरा पानी अब निकल चूका है. लेकिन कॉलोनी में घुसे पानी से लोगों का काफी नुकसान हुआ है. हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. लोगों का कहना हैं की उनसे मिलने कोई नहीं आया और खाने की भी बहुत समस्या थी.