Delhi MCD Budget: 100 से ज्यादा बैठकों के बाद दिल्ली की जनता तय करेगी MCD का बजट: मेयर डॉ.शैली ओबेरॉय
Delhi MCD Budget 2023-24: दिल्ली की जनता ने भारी मतों से एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार को बनाया है. इसके चलते दिल्ली की MCD की मेयर डॉ.शैली ओबेरॉय ने कहा कि है कि इस बार का बजट खुद दिल्ली की जनता तय करेगी. ज़ी मीडिया से बात करते हुए MCD की मेयर डॉ.शैली ओबेरॉय ने यह बयान दिया है.