Delhi News: मुनिरका फ्लाईओवर पर दो लोडेड ट्रेलरों की टक्कर, लगा लम्बा जाम
Jul 16, 2024, 13:15 PM IST
Delhi News:मुनिरका फ्लाई ओवर पर एक बड़ा हादसा होते होते बचा. जहाँ एक बड़ी से ट्रेलर जिसके ऊपर कंटेंनर लदा हुआ था. नेहरू पैलेस से एयरपोर्ट की तरफ जा रही थी. इस हादसे मे ट्रेलर के ड्राइवर को मामूली चोट आई है. हादसे के बाद नेहरू पैलेस से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर लम्बा जाम लग गया.