Delhi Murder video: भजनपुरा में युवक के मर्डर का वीडियो देखकर आप सिहर उठेंगे
Delhi youth murder: भजनपुरा के गामरी एक्सटेंशन में 11जुलाई को चाकू से गोदकर युवक की हत्या का वीडियो सामने आया है. CCTV फुटेज में सुमित समेत दो युवक गली में खड़े दिख रहे हैं. इसी दौरान टोपी पहनकर आया युवक सुमित के चेहरे, गर्दन और पेट पर चाकू से हमला कर देता है. आरोपी सुमित को 17 बार चाकू से गोदकर फरार हो गया था. इसके बाद सुमित नाली में गिर जाता है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर चुकी है.