दिल्ली NCR में धुँध की चादर, विसिबिलिटी पर भी असर, जानिए कितना रहा आज का AQI
दिल्ली-NCR के आसपास के लोगों को ठंड और वायु प्रदूषण के डबल अटैक का सामना करना पड़ रहा है,जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है,आपको बता दें आज दिल्ली का ओवरऑल AQI 314 दर्ज किया गया है और नोएडा में AQI 255 और ग्रेटर नोएडा में 260 दर्ज और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो ...