Ghaziabad news: कांवड़ यात्रा के लिए दुकानों पर लगी नेम प्लेट, जानें दुकानदारों का क्या कहना है
Jul 20, 2024, 17:29 PM IST
Kanwar Yatra News: कावड़ मार्गों पर खाने-पीने की वस्तुएं बेचने वाले दुकानों स्टोर रेडियो के बाहर उनके नाम और सामान की दर लिखे जाने के शासन के निर्देश के बाद गाजियाबाद में भी खाने पीने की दुकानों के बाहर दुकान चलाने वाले के नाम मोबाइल नंबर और दर लिखे हुए कागज चिपके हुए नजर आ रहे हैं दुकानदार ने बातचीत में बताया कुछ पुलिसकर्मी आए थे जो कि उन्हें कह कर गए हैं कि उन्हें अपनी दुकानों पर नाम और खाने के सामान की बिक्री की दर लिखकर लगानी है. जानिए गाजियाबाद के दुकानदारों का इसपर क्या कहना है.