Delhi-NCR Grap-3: दिल्ली एनसीआर में हटी ग्रैप-3 की पाबंदियां, फिर से कर सकेंगे ये काम
रेणु Jan 01, 2024, 18:54 PM IST Delhi-NCR Grap-3 Revoke: 22 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ग्रैप के तीसरे चरण को लागू किया गया था. हालांकि पूर्वानुमान और एक्यूआई में सुधार को रखते हुए दिल्ली एनसीआर से ग्रैप-3 की पाबंधियों को हटाया दिया गया है. जानें किन कामों पर फिर से मिलेगी इजाजत.