दिल्ली में घंटेभर की बारिश और सड़कें जलमग्न, लोगों ने सरकार को कोसा
May 03, 2023, 16:40 PM IST
Delhi-NCR Rain Update: राजधानी दिल्ली में आज दोपहर झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण मौसम बेहद सुहाना तो हो गया है. मगर दिल्ली वालों के लिए ये आफत वाली बारिश बनकर साबित हो रही है, यह तो बेमौसम बारिश है. हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था और आज बारिश होने की बात कही थी. यह तस्वीरें हैं अरबिंदो रोड यानी एम्स से मेहरौली आने जाने वाली सड़क की. ये सड़क बारिश के पानी से पूरी तरह डूब चुकि है.