दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ `जंग` जारी, औसत AQI 190 दर्ज किया गया
राजधानी दिल्ली में बीते दिनों प्रदूषण बड़ी चिंता का विषय बन गया था. जहां एक यूआई का स्तर 303 होने के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई थी. लगातार बिगड़ रही वायु गुणवत्ता ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया था. आज दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है. सफर एप के मुताबिक दिल्ली के आज का AQI 190 होने के साथ संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया है. हालांकि आने वाले कुछ दिनों के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ सकता है