Delhi- NCR Weather: फतेहाबाद में अचानक बदला मौसम, तेज धूल भरी आंधी से जनजीवन प्रभावित
May 23, 2023, 20:49 PM IST
Delhi- NCR Weather: कुछ दिन से पड़े रही झुलसा देने वाली धूप और चिलचिलाती गर्मी से आज लोगों कुछ राहत मिली है. फतेहाबाद और आसपास के इलाकों में आज शाम अचानक मौसम बदला और देखते ही देखते तेज धूल भरी आंधी से आसमान ढक गया. धूल भरी आंधी के कारण जहां एक ओर जनजीवन प्रभावित हुआ, तो वहीं लोगों को गर्मी से राहत भी मिली. दिनभर चली लू के थपेड़े से परेशान लोगों को बदले मौसम ने एक बार फिर राहत दी है. मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, आने वाले 4-5 दिन तक मौसम परिवर्तशील रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में तेज आंधी, हल्की से माध्यम दर्जे की बरसात भी होने की संभावना बनी हुई है.