New Seelampur Market : बजबजाते-बदबूदार पब्लिक टॉयलेट से लोग परेशान, मजबूरी के पर्दे से आधी आबादी को मिला है आधा हिस्सा

New Seelampur Market : दिल्ली के न्यू सीलमपुर मार्केट में पब्लिक टॉयलेट में गंदगी और बदबू से दुकानदारों और खरीदारी करने आए लोग परेशान होते हैं. सीपीजे ब्लॉक, स्कूल के पास, सीलमपुर जामा मस्जिद के सामने और गौतमपुरी नाले रोड पर यूरिनल होम तो बनाए गए हैं पर साफ सफाई कहीं नहीं दिखती. टॉयलेट से उठने वाली बदबू से बचने के लिए दुकानदार धूपबत्ती जलाकर रखते हैं, ताकि ग्राहक उनकी दुकान पर कुछ देर ठहर सके. हैरानी की बात है कि आधी आबादी कही जाने वाली महिलाओं को जरूरत पड़ने पर पुरुष टॉयलेट के एक हिस्से में पर्दा लगाकर उसका इस्तेमाल करना पड़ता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link