Delhi Jam Video: बुराड़ी में हजारों लोगों पर मंडराया बेघर होने का डर, नोटिस से नाराज लोगों ने रिंग रोड पर लगाया जाम
दिल्ली में कोर्ट ने बुराड़ी विधानसभा के झड़ौदा वार्ड के अंतर्गत आने वाली कई कॉलोनी को तोड़ने का नोटिस जारी किया है. नोटिस मिलने के बाद बेघर होने के डर से हजारों लोग आज रिंग रोड पर उतर आए. उन्होंने नोटिस का विरोध कर रहे लोगों का का कहना है कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की ओर से पहले यहां पर लोगों को बसाया गया और अब कॉलोनी को तोड़ने के आदेश दिए गए हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राजनीतिक षडयंत्र के चलते उन्हें बेवजह मोहरा बनाया जा रहा है. आप विधायक संजीव झा ने बताया कि वह खुद हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और डेमोलेशन रुकवाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.