Delhi News: गीता कॉलोनी लेबर चौक पर न मनमानी खत्म हो रही और न जाम, राहगीर परेशान
गीता कॉलोनी लेबर चौक पर डीलरो की गाड़ियां खड़ी रहने की वजह से ऐसे ही हमेशा जाम लगा रहता है. खुरेजी रेड लाइट से झील पहुंचने में 20 से 25 मिनट तक का समय लग जाता है. इस वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.