Delhi: झुग्गियों में रह रहे बच्चों को फ्री शिक्षा देकर जीवन संवार रहे गुरदेव शर्मा, लोगों से की अपील
Delhi News: नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए सभी ने तैयारियां कर ली होंगी. किसी ने मूवी देखने का प्लान बनाया होगा तो किसी ने दोस्तों के साथ वेकेशन पर जाने का, लेकिन उनका क्या जो तंगहाली में या किसी मजबूरीवश मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं. खासतौर पर वे बच्चे, जिन्हें देश का भविष्य माना जाता है. अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास यमुना खादर में झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे ऐसे ही बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर समाज की बेहतरी में गुरदेव शर्मा अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. मदर डेयरी में काम करने वाले गुरदेव अपनी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा इन बच्चों को पढ़ाने पर खर्च करते हैं. बतौर टीचर पढ़ाने वाली निम्मी शाक्य ने लोगों से इस नेक काम में मदद करने की अपील की है.