Urdu Ramayana: दिल्ली में 108 साल पुरानी उर्दू दास्तान रामायण का मंचन, देखें वीडियो
Delhi Ramayana: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित सुंदर नर्सरी में दिल्ली सरकार और उर्दू अकादमी द्वारा दास्तान रामायण का मंचन किया गया है. इस मौके पर आप के नेता सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे. 22 फरवरी से 25 फरवरी तक उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल में 108 साल पुरानी उर्दू रामलीला का मंचन हुआ. दिल्ली में ऐसा उर्दू रामायण का पहली बार मंचन किया गया है. देखें वीडियो