Delhi: पेंशन को लेकर AAP के खिलाफ प्रदर्शन, बिधूड़ी बोले- ऐसा तो कांग्रेस ने भी नहीं किया
Delhi Old age pension: राजधानी दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. आज मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर बुजुर्गों की पेंशन रोकने का आरोप लगाते हुए फिर से पेंशन शुरू करने की बात कही. वहीं दूसरी ओर BJP ने इसके लिए AAP को जिम्मेदार बताते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान BJP नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी कभी बुजुर्गों की पेंशन नहीं बंद की. साथ ही AAP पर संवेदनहीन होने का भी आरोप लगाया.