Delhi News: कोचिंग हादसे पर मुंह में पट्टी बांधकर BJP का प्रदर्शन, AAP पर आरोप `हादसा नहीं हत्या है`
Jul 30, 2024, 12:44 PM IST
Delhi Old Rajendra Nagar Accident: कोचिंग संस्थान में छात्रों की मौत के बाद इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. इस मामले में एक ओर जहां AAP केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. वहीं दूसरी ओर BJP नेताओं ने राजघाट में मुंह में पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान BJP ने AAP पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया. BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि ये हादसा नहीं हत्या है. दिल्ली सरकार की लापरवाही और कामचोरी के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई.