Delhi OPS Rally: 40 दिन के विधायक सांसद को पेंशन तो फिर 40 साल काम करने वाले कर्मचारियों को क्यों नहीं, रामलीला मैदान से AAP ने उठाया बड़ा सवाल
रेणु Oct 01, 2023, 19:39 PM IST Delhi OPS Rally News: दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देशभर के सरकारी कर्मचारियों का शक्ति प्रदर्शन. जहां आप नेता संजय सिंह ने देश के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने कहा कि अगर 40 दिन विधायक सांसद रहने वालो को जिंदगीभर पेंशन मिलती है तो 40 साल काम करने वाले कर्मचारियों को पेंशन क्यों नहीं दी जा रही.