Delhi News: हाउस टैक्स नोटिस और लैंड पूलिंग को लेकर दिल्ली में पालम 360 खाप की महापंचायत आज
Palam 360 khap mahapanchayat: दिल्ली में आज पालम 360 खाप की महापंचायत होने जा रही है. जानकारी के अनुसार हाउस टैक्स नोटिस और लैंड पूलिंग के विरोध में यह महापंचायत होने जा रही है. पालम 360 के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी ने इस महापंचायत का आह्वान किया है. इस महापंचायत में आज भावी रणनीति का ऐलान किया जाएगा. देखें वीडियो