Ankit Saxena Murder Case: अंकित सक्सेना मर्डर केस में आज फैसले की घड़ी, आज दोषियों को सज़ा सुनाएगी तीस हजारी कोर्ट
बहुचर्चित दिल्ली के रघुबीर नगर में छह साल पहले अंकित सक्सेना मर्डर केस में अब जाकर फैसले की घड़ी आ गई है. आज सोमवार को तीस हजारी कोर्ट दोषियों की सजा का ऐलान करेगी इस खबर की पूरी जानकारी जानने के लिए देहियें वीडियो..