Govindpuri DDA Flats: केंद्र सरकार से मिले नए फ्लैट 6 महीने में ही हुए जर्जर, कसूर किसका?
Jun 12, 2023, 22:57 PM IST
Jahan Jhuggi Wahan Makan scheme: दिल्ली नगर निगम चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने गरीबों को झुग्गी के बदले फ्लैट देने की घोषणा की थी. जहां झुग्गी वहां मकान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी सौंपकर इसकी शुरुआत की थी. गोविंदपुरी इलाके में डीडीए द्वारा बनाए गए फ्लैट में महज 6 महीने में ही दरारें आ गई हैं. वहां रहने वाले लोग फ्लैट में आई सीलन से परेशान हैं. अब चुनाव के वक्तयोजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का दबाव कहें या फिर अधिकारियों की लापरवाही, लेकिन अब वहां बने फ्लैट की जर्जर हालत कुछ और ही बयां कर रही हैं. आइये सुनते वहां रहने वाले लोगों की व्यथा-