दिल्ली की सड़कों पर बेलगाम दौड़ते घोड़ों का वीडियो वायरल, एक्शन में दिखी पुलिस
Apr 23, 2023, 22:56 PM IST
दिल्ली पुलिस ने सड़क पर बेलगाम घोड़ों को भागने और ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह वीडियो दिल्ली के कमला मार्किट थाने के इलाके का है. जैसे ही इस वीडियो की जानकारी दिल्ली पुलिस को लगी तो पुलिस ने तांगे को दौड़ाने वाले और साथ में टू व्हीलर पर चल रहे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया. इस मामले में पुलिस ने 4 घोड़े और 4 तांगों समेत 3 टू व्हीलर को सीज कर दिया है. तांगों को दौड़ाने वालों के खिलाफ IPC की धारा और Prevention of Cruelty to Animals Act के तहत FIR दर्ज की है.