Delhi Police Alert : रोहिणी में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सेंट्रल फोर्स की 4-5 कंपनी होंगी तैनात, DCP ने की ये अपील
Delhi Lok sabha Election: दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. सभी 10 सीटों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार है. रोहिणी में बॉर्डर से लगते इलाकों में वाहनों की चेकिंग के लिए क्या व्यवस्था की गई है. रोहिणी में सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं, पुलिस और होमगार्ड्स के कितने जवान तैनात रहेंगे, इस बारे में डीसीपी डॉ इकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी दी. साथ ही उन्होंने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वोटिंग डे पर पुलिस आपकी हरसंभव मदद करेगी।