पहलवानों से बर्बरता के बाद बढ़ी दिल्ली पुलिस की टेंशन, हरियाणा और यूपी से भारी संख्या में पहुंच सकते है समर्थक!
May 28, 2023, 15:54 PM IST
Delhi Police brutality: दिल्ली में नई संसद भवन पर पहलवानों के महिला पंचायत करने के ऐलान के बाद आज जमकर बवाल हुआ. नई संसद की तरफ जा रहे पहलवानों को बर्बरता के साथ दिल्ली पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए हिरासत में लिया, लेकिन इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के लिए हरियाणा और यूपी के किसानों ने मुश्किलों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. पहलवानों के साथ हुए बुरे बर्ताव के बाद हरियाणा, यूपी और पंजाब के किसानों की दिल्ली पहुंचने की आशंका के चलते बार्डर पर सुरक्षा कड़ी करने का प्रयास शुरू कर दिया है.