Delhi Viral Video: बहादुर हेड कांस्टेबल ने बदमाश को सड़क पर दौड़ाकर पकड़ा, वीडियो आया सामने
Delhi Brave Head Constable Video: लाल किले के पास अंगूरी बाग बस स्टैंड पर पैदल यात्री को लूट रहे बदमाश को दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मनीष ने दौड़ा-दौड़ा पकड़ा. सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई. घटना 17 नवंबर की बताई जा रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि भाग रहे बदमाश का पीछा कर रहा सड़क पर गिरता भी है, लेकिन इसके बावजूद उसने पीछा करना नहीं छोड़ा। बदमाश ओल्ड लाजपत राय मार्केट की ओर भागता है, लेकिन हेड कांस्टेबल उसे मेट्रो गेट नंबर 2 के पास पकड़ लेता है. इस दौरान बदमाश चाकू दिखाकर खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन मनीष ने उसे नहीं छोड़ा. बाद में वहां मौजूद लोगों की मदद से मनीष ने बदमाश को काबू में कर लिया. पकड़े गए बदमाश की पहचान शास्त्री पार्क निवासी आरिफ के रूप में हुई।