Delhi News: गुजरात से दिल्ली पुलिस ने 518 KG कोकेन की जब्त, हजारों करोड़ों में कीमत
Delhi Crime News: दिल्ली और गुजरात पुलिस ने मिलकर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए गुजरात के अंकलेश्वर में 518 किलोग्राम कोकेन जब्त की है. इस ऑपरेशन के बाद अब तक कुल 1,289 किलोग्राम कोकेन बरामद हो चुकी है.