Delhi pollution level: प्रदूषण से कब मिलेगी मुक्ति? जानिए कितना रहा आज का ओवरऑल AQI
राजधानी में गुरुवार के दिन प्रदूषण में एक बार फिर से तेजी से उछाल देखने को मिला. दिल्ली में आज का औसत एक्यूआई 386 तक पहुंच गया. ये गंभीर श्रेणी में आता है. लगातार प्रदूषण के ग्राफ में एक बार फिर से इजाफा होता देखा जा रहा है.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के मुताबिक आज सुबह प्रदूषण का स्तर 386 के आस पास दर्ज किया गया है.