गंभीर श्रेणी में पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण, दिल्ली की हवा `बहुत खराब` है!
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के है हिस्सों में AQI बेहद ही खराब श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली की जनता कई महीनो से प्रदूषण का तांडव झेल रही है, ऐसे में आइए एक नज़र डालते है और जानते है क्या आज का कितना रहा है AQI