Delhi में छत गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत, बहन ने कहा `ले गया था ठेकेदार`...
Roof Collapse: दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. दरअसल इंद्र एन्क्लेव इलाके के एक घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. अचानक से मजदूर छत के बड़े हिस्से के साथ ही नीचे गिर गया और वो हिस्सा मजदूर के ऊपर जा गिरा. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं मजदूर की बहन का कहना है कि मृतक मजदूर ने ठेकेदार को वहां काम करने के लिए मना किया था. क्योंकि वह मकान बिल्कुल जर्जर हालात में था.