Delhi Rain: कुछ मिनटों की बारिश में सड़कें बनी तालाब, इन इलाकों में लगा जाम
Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. GTK डिपो के पास भारी जलजमाव के कारण मुकरबा चौक से आजादपुर चौक की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे पर GTK रोड पर यातायात प्रभावित है. ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखते हुए इस ओर से जाने वाले लोग अपनी यात्रा की योजना बनाएं.