Rain Today: बारिश के बाद साइबर सिटी बना तालाब, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर लगा 4Km जाम
Mar 18, 2023, 19:46 PM IST
Delhi Rain Today: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में 2 घंटे की बारिश में जल प्रलय जैसे माहौल पैदा कर दिए तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर महा जाम जैसे हालात बन गए हैं. शनिवार दोपहर से हो रही बेमौसम बरसात में ग्राम प्रशासन की पोल खोल कर रखती है, चाहे टुकड़ा शहर की अंदरूनी सड़कों की बात करें या फिर हीरो हौंडा चौक से लेकर खेरकी दौला टोल तक दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे. सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है. सिग्नेचर चौक से लेकर खेड़की दौला टोल साथ दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर तकरीबन 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.