गंगा में डूब रहे पर्यटक को मौत के मुंह से निकालने का Video Viral
Apr 18, 2023, 20:20 PM IST
ऋषिकेश में दिल्ली के पर्यटक दिनेश को जीवनदान मिला है. दरअसल वह वहां गंगा के तेज बहाव में फंस गया. इस दौरान फूल चट्टी आश्रम के पास से गुजर रही राफ्ट में बैठा गाइड राजेश पुंडीर इसके लिए देवदूत बनकर सामने आ गया. उसने पानी में दिनेश के पास रस्सी फेंक दी. इसके बाद काफी मशक्कत कर गाइड ने पर्यटक को पानी से निकाल लिया. पर्यटक को मौत के मुंह से निकालने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देखे वीडियो