दिल्ली में Female Dog को किडनैप कर छात्र करता था घटिया काम, वीडियो आया सामने
Jul 11, 2023, 12:11 PM IST
Animal Rescue Video: आर के पुरम इलाके से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. इस इलाके के एक सरकारी 2 कमरे के फ्लैट में एक दर्जन से ज्यादा स्ट्रीट डॉग पाया गया है. स्थानीय लोगों की शिकायत के मुताबिक इस फ्लैट में रहने वाला परिवार, इलाके के फीमेल डॉग को उठाकर अपने घर में ले जाता है और उसके साथ क्रूरता की जाती है. पुलिस को दिए गए शिकायत के मुताबिक इस फ्लैट में 20 से 25 कुत्ते हैं, जिसे अवैध रूप से घर में रखा गया है. पड़ोसियों का आरोप है कि इस परिवार में रहने वाला लड़का इलाके के फीमेल कुत्तों को उठाता है और हो सकता है ये इन बेजुबानों का रेप भी करता होगा.