Delhi Road accident: ट्रक ने उड़ाए कार के परखच्चे, भयावह वीडियो आया सामने
Delhi Road accident: दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. देर रात जीटी कैनाल रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी खतरनाक टक्कर मारी की उसके परखच्चे उड़, जिसका एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि ट्रक बेकाबू था और टक्कर के बाद कार पलट गई, हालांकि कार सवार की घटना में जान बाल-बाल बची है. देखें वीडियो