Delhi Robbery Video: दिल्ली में एक और सनसनीखेज लूट की वारदात, वीडियो हो रहा वायरल
Jun 27, 2023, 14:19 PM IST
Delhi Robbery Video: गाजियाबाद के राहुल विहार के रहने वाले 70 साल के संसार सिंह एक दुकान चलाते है. दुकान से निकलते वक्त बाइक सवार दो लड़के उनसे बैग स्नैच करने लगते है. जब बुजुर्ग ने इसका विरोध किया तो पिस्टल दिखा कर bag लेकर फरार हो जाते है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दिल्ली में कुछ दिन पहले भी इसी तरह की एक घटना हुई थी, जिसमें रोड के बीच गाड़ी रुकवाकर बंदूक के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.