दिल्ली में इन सड़कों पर बाबूजी जरा धीरे चलो, गड्ढों में सड़क को देख जनता परेशान
Jul 30, 2023, 15:12 PM IST
Delhi Road Video: दिल्ली के रोहिणी इलाके में बरसात के चलते सड़कें बदहाली की मार झेल रही है, क्योंकि सड़कों पर पानी ठहरने के चलते जगह-जगह बड़े गहरे गड्ढे हो गए हैं. जिसकी वजह से बाइक सवार चोटिल होते हैं. वहीं वाहनों को धीमी गति से इन खड्डों से निकाला जाता है, लेकिन फिर भी वाहनों के अंदर भारी नुकसान होता है. गड्ढे की गहराई को देखते हुए इन सड़कों पर झटके लगना आम बात है, जिसके कारण हर किसी को पैदल चलने जैसी फीलिंग आना लाजमी है. जिस तरह से लोग खाना खाकर वाकिंग करते है, उसी तरह खाना खाने के बाद इन टूटी-फूटी सड़कों से निकल कर खाना हजम कर सकते हैं.